नई टिहरी। यहां स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में आज बुद्धवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को गंगा की सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में शपथ महाविद्यालय के नमामि गंगे कार्यक्रम के संयोजक डा0 पी0सी0 पैन्यूली द्वारा दिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 रेनू नेगी ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह किसी भी प्रकार का कूड़ा करकट, अवशेष पूजा सामग्री, पॉलिथीन इत्यादि गंगा के साथ-साथ अन्य नदियों में भी प्रवाहित करने से बचें और लोगों को भी इस दिशा में जागरूक करने में सहायता करें।
इस अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के संयोजक डा0 पी0सी0 पैन्यूली ने कहा कि गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को साफ स्वच्छ रखना हम सभी का कत्र्तव्य है और छात्र-छात्राओं को भी स्वयं जागरूक रहकर और को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी को आगे आना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 कविता काला एवं डा0 संजीव सिंह नेगी के अतिरिक्त नमामि गंगे कार्यक्रम में सहयोग करने वाले डा0 संदीप बहुगुणा, डा0 जयेंद्र सजवान, डा0 आशा डोभाल, डा0 पुष्पा पंवार, डा0 आरती खंडूरी, डा0 पद्मा वशिष्ठ, डा0 शालिनी रावत, डा0 ममता रावत, डा0 श्रीकृष्ण नौटियाल, डा0 अरविंद मोहन पैन्यूली आदि उपस्थित थे।