नई टिहरी। जिले के देवप्रयाग तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर-श्यामपुर के घटोल गांव में आज तड़के सुबह एक घर के अचानक गिर जाने से वहां सो रही मां-बेटी मलबे में दब गई।
इस घटना में महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि बेटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आज तड़के करीब तीन बजे देवप्रयाग तहसील के रामपुर श्यामपुर के घटोल गांव में नकटी देवी (80 वर्ष) पत्नी स्व. बसंत सिंह एवं उनकी बेटी पीताम्बरी देवी (48 वर्ष) अपने मकान में सो रही थी कि अचानक मकान की छत मलबे समेत नीचे आ गिरी।
कोरोना अपडेट- राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना रोगी, संख्या पहुंची 478
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से बेटी को किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि मलबे से उसकी मां का शव बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पत्थरों वाला यह घर मकान काफी पुराना एवं जीर्ण-शीर्ण हो गया था।
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि आज सुबह तड़के उन्हें इस घटना की सूचना मिली। उसके तुरंत बाद वह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।