MI Notebook Horizon Edition: शाओमी भारत में ले कर आ रहा है बेहतरीन श्रेणी के लैपटॉप। शाओमी लैपटॉप आगामी 11 जून को पूरे भारत में लांच किया जायेगा। यह लैपटॉप बेहद अग्रणी तकनीक I7 प्रोसेसर पर काम करेंगे। MI लैपटॉप का सबसे ज्यादा आकर्षक फीचर इसकी बैटरी कैपेसिटी है। MI कंपनी का कहना है कि नोटबुक की बैटरी 12 घंटे का बैकअप दे देगी। अगर कंपनी की बात का विश्वास करे तो यह फीचर इस नोटबुक को बाजार में उपलब्ध बाकी सभी लैपटॉप/नोटबुक से स्वतः ही ज्यादा आकर्षक बनता है।
इस से पहले MI कंपनी ने अपने लैपटॉप और नोटबुक केवल चीन के बाजार में ही लांच करे थे। यह पहला मौका होगा जब MI Notebook भारत में लांच करा जा रहा है। चलिए जानते है इस आने वाली अध्भुत मशीन के बारे में, पर उससे पहले ये ट्वीट देखिए जिसके द्वारा MI कंपनी ने MI Notebook लांच के बारे में बताया।
सूत्रों की माने तो MI Notebook Horizon Edition की कीमत भारत में 45,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी, हालांकि MI ने अभी तक इसकी कीमत जारी नही की है।
There you go, Mi fans.
The #MiNoteBook will be coming with the latest @IntelIndia i7 10th Gen processor.
There are very few #Notebooks in India with this processor.
Few more days to go to #MakeEpicHappen.
Global Debut on June 11. pic.twitter.com/sEogAecX47
— Mi India (@XiaomiIndia) June 5, 2020
MI कंपनी के आने वाले लैपटॉप और नोटबुक का सीधा मुकाबला Apple, Dell, HP जैसी कंपनी के प्रोडक्ट्स के साथ होगा। अब भारतीय बाजार में MI Notebook की दस्तक क्या उथल पुथल मचाती है ये तो समय ही बताएगा।
11 जून को होगा MI Notebook लांच इवेंट
MI कंपनी अपने नए लैपटॉप और नोटबुक 11 जून को भारत में लांच करने जा रहा है। क्यूंकि इस समय संपूर्ण भारत में किसी भी बड़े समारोह की अनुमति नहीं दी जा रही है तो MI कंपनी यह लांच इवेंट अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा ही चलाएगा।
MI Notebook फीचर्स की अगर बात करें तो फ़िलहाल बैटरी और प्रोसेसर के बारे में ही जानकारी मिल पायी है। MI कंपनी ने नोटबुक के बाकी बहुत सारे फीचर छुपा कर के रखे हैं जिनके बारे में विस्तार से लांच के समय में बताया जायेगा।
MI Notebook Price in India
MI कंपनी ने अभी तक अपने नए लैपटॉप और नोटबुक सीरीज की कीमत उजागर नहीं करी है। अब सबसे महत्वपूर्ण देखने वाली बात यह होगी की MI लैपटॉप की कीमत किस रेंज में रहती है। MI Notebook और लैपटॉप की कीमत ही तय करेगी की बाजार में उसकी होड़ किस कंपनी के मॉडल्स के साथ होगी। हो सकता है कि MI अपने नोटबुक और लैपटॉप की कीमत भी मध्यम वर्ग को ध्यान में रख कर मोबाइल की तरह कम ही रखे। हम जल्द ही अपने पाठको को MI Notebook की कीमत के बारे में और जानकारी देंगे।
शाओमी MI NOTEBOOK आगामी 11 जून को पूरे भारत में लांच किया जायेगा।
MI Notebook Horizon Edition की कीमत भारत में 45,000 रुपए के अंदर रखी जाएगी MI Notebook Horizon Edition Launch Date in INDIA
MI Notebook Horizon Edition Price in INDIA