Xiaomi ने आज लैपटॉप सेगमेंट में प्रवेश कर दिया। सबसे पहले 2 लैपटॉप जो शाओमी ने भारतीय बाजार में उतारे हैं वो हैं – Mi NoteBook 14 और Mi NoteBook 14 Horizon. शाओमी ने लांच कार्यक्रम में बताया कि Mi NoteBook 14 Horizon Edition वजन में बहुत हल्का है और इसका वजन केवल 1.35 किलो है।
Mi NoteBook 14 Launch Details: तीन मॉडल हुए लांच
कुछ दिन पहले जब शाओमी ने यह घोषणा करी थी कि वो बाजार में लैपटॉप लांच करने जा रहा है तो कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं मोबाइल फ़ोन की तरह ही शाओमी सस्ते सेगमेंट में ध्यान देगा। आइये जानते हैं Mi के नवीनतम लैपटॉप शृंखला के बारे में।
Mi NoteBook में तीन मॉडल शाओमी ने भारत में उतारे हैं। सबसे सस्ता लैपटॉप Mi NoteBook 14 है जिसकी स्टोरेज क्षमता 256 GB है और इसका मूल्य रखा गया है Rs. 41,999. इस मॉडल के अलावा 2 अन्य Mi NoteBook 14 शाओमी ने आज लांच करे जिसमे से एक की स्टोरेज 512 GB है और दूसरे में 512 GB स्टोरेज के साथ NviDia GPU कार्ड भी दिया गया है। इन दोनों लैपटॉप मॉडल्स की कीमत कृमश: Rs. 44,999 और Rs. 47,999 रखी गयी है।
Unveiling the prices.#MiNoteBook14HorizonEdition – Starting ₹52,999 (*effective price)#MiNoteBook14 – Starting ₹39,999 (*effective price)
*After ₹2,000 instant discount from @HDFC_Bank.First sale on June 17 on https://t.co/D3b3QtmvaT, @amazonIN, #MiHome & #MiStudios pic.twitter.com/00r9OoZFtu
— Mi India (@XiaomiIndia) June 11, 2020
Mi NoteBook 14 Horizon एडिशन में भी मिलेंगे 2 मॉडल
शाओमी ने Mi NoteBook 14 Horizon edition लैपटॉप के भी 2 मॉडल आज लांच करे। Corei5 processor वाला लैपटॉप आप पा सकते हैं Rs. 54,999 खर्च कर के, जबकि Core i7 लैपटॉप के लिए आप को अपनी जेब से Rs. 59,999 निकालने पड़ेंगे।
MI Notebook 14 Horizon Availability: 17 जून से बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे Mi लैपटॉप
शाओमी ने आज यह भी एलान किया कि उसके लैपटॉप भारत के बाजार में 17 जून से मिलने लग जाएंगे। सबसे पहली सेल Amazon शॉपिंग पोर्टल पर शुरू होगी। साथ ही शाओमी के सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर आप Mi लैपटॉप 17 जून से खरीद सकते हैं।