आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया त्रिवेंद्र सरकार के पांच कामों पर खुली बहस करने के लिए तीन जनवरी को कल देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने चार जनवरी को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में त्रिवेंद्र मॉडल पर चर्चा में भाग लेने के लिए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से आग्रह किया है।
मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार के क्षेत्र में किए पांच कामों पर खुली बहस के लिए तीन जनवरी को दून आऊंगा। चार जनवरी को उत्तराखंड सरकार के विकास मॉडल पर चर्चा के लिए मौजूद रहूंगा।
उन्होंने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक को चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है। कहा था कि छह जनवरी को दिल्ली में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को केजरीवाल मॉडल के बारे में बताऊंगा। सिसोदिया ने कहा था कि कैबिनेट मंत्री निमंत्रण से पीछे नहीं हटेंगे और छह जनवरी को दिल्ली में मेेरे साथ सभी विषयों पर चर्चा के लिए समय निकालेंगे।