व्यावसायिक गैस सिलिंडर के बाद अब रसोई गैस पर भी महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैस सिलेंडर (14 किग्रा) 25 रुपये महंगा हो गया है। गुरुवार सुबह से शहर की गैस एजेंसी ने नए दाम लागू कर दिए। अचानक बढ़े दाम को लेकर लोगों में भी असमंजस बना रहा।
ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि पहले सिलिंडर 713 रुपये का मिलता था, जिसमें 16 रुपये सब्सिडी बैंक खाते में आती थी। अब यह सिलिंडर 738 रुपये का मिलेगा।
बता दें कि चार दिन पहले व्यावसायिक गैस सिलिंडर (19 किग्रा) के दाम में भी 190 रुपये का इजाफा किया गया था। पहले व्यावसायिक गैस सिलेंडर(19 किग्रा) 1387 रुपये का था जो अब 1577 रुपये में मिलेगा।
छोटू गैस सिलेंडर 33 रुपये महंगा
छात्रों व नौकरीपेशे वाले लोगों को राहत देने के लिए शुरू किए गए पांच किग्रा सिलेंडर की रिफिलिंग भी 33 रुपये महंगी हो गई है। पहले पांच किलो रिफिलिंग का दाम 411 रुपये था, जो अब बढ़कर 444 रुपये हो गया है।