देहरादून। सूबे के आठ शहरों में राज्य सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच निजी चार पहिया वाहनों के संचालन को लागू सम-विषम (ऑड-ईवन) की व्यवस्था के मामले में एक दिन में ही यूटर्न ले लिया है। इस व्यवस्था के तहत आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में यह सिस्टम खत्म कर दिया गया है। पूर्व की भांति अब प्रात: सात बजे से शाम चार बजे तक वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।
विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन-4 के तहत जारी गाइडलाइन के बाद प्रदेश सरकार ने सूबे के आठ शहरों देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रूडक़ी, केाटद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी एवं काशीपुर में निजी चार पहिया वाहनों के संचालन के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया था।
यह खबर भी पढ़ें- उत्तरकाशी एवं टिहरी में कोरोना के दो मामले आए, संख्या पहुंची 122
हालांकि सरकार के इस निर्णय के पीछे शहरों में शारीरिक दूरी समेत अन्य सावधानियों को मध्यनजर रखते हुए किया गया था, लेकिन व्यवहारिक कठिनाईयों के चलते इसे एक ही दिन में समाप्त करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में शासन-प्रशासन को आम लोगों के द्वारा सामने आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी दी गई, जिसके बाद सरकार ने अपना यह फैसला वापस ले लिया है।