रुड़की। यहां कुमराड़ा गांव में आज मंगलवार को आपसी जमीन के विवाद को लेकर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने भट्टे के मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर आपसी विवाद को लेकर भट्टे के मालिक अजय मलिक निवासी मुजफ्फरनगर पर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने गोली चला दी। बताया जा रहा है कि उसके पिता की जमीन पर अजय ने भट्टा लगा रखा था।
भट्टे की लीज को लेकर हुआ विवाद
उस भट्टे को अजय मलिक को 16 साल की लीज पर दिया गया था। आरोपी के बेटे भट्टे को वापस लेना चाहते थे। इसी विवाद में अजय के भट्टा वापस देने से मना करने पर उसे गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस की जांच जारी है।