देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से आज बुद्धवार को पहली बार हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो गई। आज पहले दिन बुधवार को हैदराबाद से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 9.10 बजे पहली फ्लाइट पहुंची। बता दें कि एयर इंडिया की ओर से हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलने वाली इस फ्लाइट का शेडयूल जारी कर दिया गया है।
एयर इंडिया द्वारा जारी शेडयूल के अनुसार, हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं रविवार को यह फ्लाइट चलेगी। शेड्यूल के अनुसार, बुुधवार को हैदराबाद से 7.00 बजे फ्लाइट चलकर 9.10 बजे यहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची।
एयर इंडिया द्वारा जारी शेडयूल
जौलीग्रांट- सुबह 10.10 बजे बेंगलुरू के लिए प्रस्थान, 12.45 बजे बेंगलुरू।
बेंगलुरू- 2.00 बजे प्रस्थान, 2.55 बजे हैदराबाद।
हर रविवार- सुबह 7.00 बजे हैदराबाद से बेंगलुरू के लिए चलेगी।
बेंगलुरू- 8.55 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान, 11.40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट।
देहरादून- 12.40 बजे चलकर 2.55 बजे हैदराबाद।