प्रदेश में आयकर विभाग के एक अफसर को सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने रिश्वत लेने के आरोप के मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने इस मामले में दोषी अधिकारी को दस वर्ष की सजा सुनाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनवरी 2015 में इनकम टैक्स अफसर अमरीश कुमार सिंह बतौर आईटीओ खटीमा में तैनात थे। इसी समय अमरीश कुमार सिंह ने नानकमत्ता निवासी कश्मीर सिंह से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
अमरीश कुमार ने कश्मीर सिंह से टैक्स बचाने के नाम पर यह रिश्वत की पेशकश की थी। इसके बाद कश्मीर सिंह की शिकायत पर 13 जनवरी 2015 को सीबीआई ने अमरीश कुमार सिंह को शिकायतकर्ता से एक लाख रूपए रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अमरीश कुमार सिंह का घर देहरादून में डीएल रोड पर है।