मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह जनपद ऊधम सिंह नगर के दौरे पर हैं। श्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
शुक्रवार को आज सीएम ने जनपद उधमसिंह नगर में 179.26 करोड़ की लागत की 29 योजनाओं का लोकार्पण एवं 36 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कहा कि इन योजनाओं से जनपद के विकास को गति मिलने के साथ ही नागरिकों के लिए सुविधाओं का और अधिक विस्तार होगा।
सीएम ने इसके बाद अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही जनहितैषी परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने व आपसी समन्वय बनाते हुए जनपद व प्रदेश के विकास को गति देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में आगामी चार माह के अन्तर्गत सभी को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है इसलिए अधिकारियों को वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि हम उत्तराखण्ड को देश का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन वाला प्रथम राज्य बना सकें।