देहरादून। हाईकोर्ट नैनीताल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी नीरज कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर सरकारी वाहनों पर हमला कर तोड़-फोड़ करने का आरोप है। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के फैसले के बाद उन्हें बागेश्वर अटैच कर दिया गया है।
Uttarakhand High Court suspends Uttarkashi Chief Judicial Magistrate Neeraj Kumar on charges of assault & vandalism of govt vehicles, & attaches him to Bageshwar dist.
— ANI (@ANI) November 5, 2020