नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए वर्तमान में चल रही आनलाइन व्यवस्था को खत्म कर पुरानी प्रक्रिया को बहाल कर दिया गया है। अब दो जनवरी से कोर्ट में मामलों की सुनवाई पहले की तरह आमने-सामने हो सकेगी।
विदित हो कि बीते मार्च माह में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण हाईकोर्ट ने ऑनलाइन सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की थी। मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि जब तक कोरोना वायरस की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केवल अति आवश्यक मामलों की सुनवाई ही होगी। अब आगामी दो जनवरी से कोर्ट में मामलों की सुनवाई पहले की तरह सम्पन्न हो सकेगी।