भारतीय डाक विभाग ने डाकघरों के लिए चार हजार से भी ज्यादा Gramin Dak Sevak के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल मिलाकर 4,166 पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। सातवें चरण में ग्रामीण डाक सेवक पद की रिक्तियां 3 राज्यों (उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा) के लिए निकाली गयी हैं। आइये Gramin Dak Sevak के रिक्त पदों और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
पद का नाम | ग्रामीण डाक सेवक |
विभाग | भारतीय डाक विभाग |
स्थान | मध्य प्रदेश, उत्तराखंड एवं हरियाणा राज्य |
रिक्त पदों की संख्या | 4,166
|
संपूर्ण विवरण | क्लिक करें |
आवेदन प्रक्रिया का आरम्भ | 8 जून 2020 |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 7 जुलाई 2020 |
आदेवन का तरीका | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | www.indiapost.gov.in www.appost.in/gdsonline |
- आयु सीमा – ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन। आयु की गणना 8 जून 2020 से की जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष और अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट भी दी गयी है।
- शैक्षणिक योग्यता – दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी को हिंदी भाषा का भी ज्ञान होना आवश्यक है। अभ्यर्थी को कम से कम 60 दिन के कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स भी पूरा किया होना चाहिए।
- आवेदन शुल्क – सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। बाकी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट है।
डाक विभाग Gramin Dak Sevak पद के लिए आवेदन करें
सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को Gramin Dak Sevak पद के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें। ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन चरण में पूरी होगी, आइये आवेदन प्रक्रिया को समझें:
- सबसे पहले डाक विभाग की वेबसाइट www.appost.in खोलें।
- वेबसाइट पर उपलब्ध Registration लिंक पर क्लिक करें।
- अब फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही प्रविष्ट करे, इसके पश्चात आपको एक Registration number जारी किया जायेगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क भरें।
- अंतिम स्टेप में आवेदन फॉर्म भरें और अपना फोटो तथा हस्ताक्षर भी अपलोड करें।
- पूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आप फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले लें।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अधिकतम 20 पोस्ट ऑफिस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी ठीक से पढ़ लें एवं अपनी योग्यता और अन्य आवश्यक बातें जान लें।
चयन प्रक्रिया – आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट में रखा जायेगा। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के द्वारा ही किया जायेगा।