कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पुराने अंदाज में जवाब दिया है। देहरादून में आज केजरीवाल ने कहा कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो वह 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
केजरीवाल के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस अंदाज में दी।
श्री रावत ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री के रूप में श्री Arvind Kejriwal जी का यह दूसरा टर्म है और वहां लोगों को केवल 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है। 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल वसूल किया जाता है।
सनद रहे दिल्ली में वाणिज्यिक पर 7 रुपया 75 पैसा पर यूनिट बिजली का बिल वसूला जाता है, जबकि उत्तराखंड में 5 रुपया 80 पैसा देना पड़ता है। फिर दिल्ली की आमदनी और उत्तराखंड की आमदनी का कोई मुकाबला नहीं है।
यदि उत्तराखंड का बजट भी दिल्ली के वार्षिक बजट के बराबर हो तो कांग्रेस 400 यूनिट तक बिजली का बिल माफ कर देगी। राज्य के संसाधनों को देखकर हमारा वादा है कि सत्ता में आने के वर्ष 100 यूनिट और दूसरे वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे।