– निर्माणाधीन मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
ऋषिकेश। नरेंद्रनगर के पास बगड़धार में टिहरी, उत्तरकाशी जिले की पहली सब्जी मंडी शीघ्र खुलेगी। खास बात यह है कि इसमें कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मंगलवार को निर्माणाधीन मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यहां चल रहे निर्माण और उसकी गुणवत्ता को भी देखा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 10 करोड़ की लागत से बगड़धार के पास पर्वतीय जिलों के लिए सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। इससे पहाड़ के किसानों की दशा और दिशा बदलने में काफी सहायता मिलेगी। बताया कि इस मंडी में अत्याधुनिक रुप से कोल्ड स्टोरेज की सुविधा होगी। इससे फलों एवं सब्जियों को जल्दी खराब होने से रोका जा सकेगा।
बताया कि आगामी दो माह में मंडी का निर्माण पूरा कर उसे जनता को समर्पित किया जाएगा। मौके पर पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, सभासद साकेत बिजल्वाण, उपनिरीक्षक मोहन नेगी आदि उपस्थित थे।