नैनीताल। कैंची मंदिर के स्थापना दिवस पर आज 15 जून को कैंची घाम में मेला नहीं लग पाया। कोरोना महामारी के कारण बीते छह दशक में पहली बार लगातार दूसरे साल आज भी यहां पर मेला आयोजित नहीं हो पाया।
बाबा नीम करौली महाराज के प्रति गहरी आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने आज मंदिर के बाहर से ही दर्शन किए।
विदित हो कि कैंची धाम ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नीम करौली बाबा के धाम में होने वाले इस वार्षिक मेले के आयोजन से मना कर दिया था।
दूसरी बार मेला आयोजित न होने से इस बार देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी।