उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां प्रवक्ता के रिक्त पदों पर होने जा रही हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 12 अक्तूबर, 2020 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले उम्मीदवार 01 नवंबर, 2020 तक ही आवेदन कर सकते थे। अब इस तिथि को बढ़ाकर 30 दिसंबर, 2020 कर दिया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि 12 अक्तूबर, 2020
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2020 (संशोधन के बाद अब)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2020
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने कि अंतिम तिथि 15 जनवरी, 2021
पदों का विवरण
लेक्चरर केडर (जनरल ब्रांच) – 544 पद
लेक्चरर केडर (महिला ब्रांच) – 27 पद
वेतनमान –
47600 – 151100
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यताएं- इन पदों पर आवेदन के लिए एक उम्मीदवार के पास परा-स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड की डिग्री भी होनी चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया – इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – रू0 176.55
उत्तराखंड के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – रू0 86.55
दिव्यांगजनों के लिए – रू0 26.55
इस संबंध में आवेदन करने, विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।