उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। यह परीक्षाएं इसी माह आगामी 24 अगस्त से प्रारंभ होनी थी। विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्णय कोरोना महामारी के चलते लिया गया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के चलते 31 अगस्त, 2020 तक भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से जारी आदेशों के क्रम में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। बताया कि प्रदेश के अधिकांश डिग्री कॉलेजों के कोविड सेंटर होने की वजह से परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। केंद्र तथा राज्य सरकार के अग्रिम आदेश आने के बाद ही इन परीक्षाओं की नई तिथि घोषित की जाएगी।