हरिद्वार। कुंभ नगरी में मंगलवार की सुबह आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह भूंकप के झटके का आभास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी कहीं से भी किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 9.41 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 बताई जा रही है। भूकंप के झटके को सात सेकेंड तक महसूस किया गया।
मौसम विभाग के रिसर्च सुपरवाइजर नरेंद्र रावत ने बताया कि भूकंप का झटका महसूस किया गया है। हरिद्वार समेत प्रदेश के कुछ अन्य क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मसूरी समेत राज्य के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में भी हल्का झटका महसूस किया गया है।
Earthquake of magnitude 3.9 on the Richter scale occurred at 0941 hours near Haridwar, Uttarakhand:
National Centre for Seismology— ANI (@ANI) December 1, 2020