भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है, जिसमें देहरादून ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 124 वां स्थान हासिल किया। पिछली बार दून की 384 रैंक थी। दून नगर निगम को इस बार 260 रैंक का फायदा मिला, जो पूरे उत्तराखंड में सर्वश्रेष्ठ है।
National Sanitation Survey: सिटीजन फीड बैक श्रेणी में उत्तराखंड की नंदप्रयाग नगर पंचायत सर्वश्रेष्ठ
केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ महोत्सव कार्यक्रम में कुल 129 शहरों को पुरस्कार प्रदान किए गए। बता दें कि हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण का परिणाम मार्च में आ जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस बार परिणाम देर से जारी किए गए हैं।
यह स्वच्छता सर्वे 1 अप्रैल 2019 से 31 जनवरी 2020 तक चलाया गया था, जिसमें देहरादून को 3059 अंक प्राप्त हुए। मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने यह जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है। वहीं, नगर आयुक्त ने कहा कि निगम ने लम्बी छलांग लगाई है, लेकिन आगे कोशिश होगी और बेहतर करने की ताकि दून टॉप 50 में जगह बना सके।