महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड के कार्यालय आदेश के क्रम में वर्तमान शैक्षिक सत्र में एक सितम्बर से 14 सितम्बर तक प्रवेश पखवाड़ा एवं 15 सितम्बर को स्वागतोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने जिलों से रिपोर्ट तलब की है।
निदेशक द्वारा उक्त आदेश में कहा गया है कि महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड के कार्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में 01 सितम्बर 2021 से 14 सितम्बर 2021 तक प्रवेश पखवाड़ा एवं 15 सितम्बर 2021 को स्वागतोत्सव मनाये जाने के संबंध में निर्देश निर्गत किये गये हैं।
महानिदेशालय के कार्यालय द्वारा उक्त कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान निम्न बिन्दुओं का भी परीक्षण करते हुये आख्या महानिदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिलों को आदेशित किया गया है कि वह ससमय उक्त बिंदुओं पर आख्या उपलब्ध कराएं।
01. छात्र-छात्राओं के पास पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता।
02. ऑनलाईन एवं ऑफलाईन क्लासेस की स्थिति
03. वर्कशीट के माध्यम से पठन-पाठन की स्थिति।
04. वर्चुअल क्लासेस की समीक्षा
05. ब्लॉक में चल रहे निर्माण कार्य।
06. अध्यापकों एवं छात्रों के वट्सऐप ग्रुप के सम्बन्ध में।
07. विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति एवं बालिकाओं के लिये पृथक से शौचालयों की स्थिति।
08. शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति।