देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज रविवार से शुरू हो गई। जिन राज्यों में मतगणना हो रही है उनमें पश्चिमी बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु एवं पुडुचेरी शामिल हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पश्चिमी बंगाल में ममता की दमदार वापसी होती नजर आ रही है। यहां तृणमूल कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त बना ली है। असम में सत्तारूढ़ भाजपा जीत की ओर अग्रसर होती दिखाई दे रही है। वहीं केरल में वाम मोर्चा एक बार फिर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से इन दोनों राज्यों में यही संकेत मिलता है कि यहां सत्तापक्ष एक बार फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल करने की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एआईएनआरसी नीत एनडीए जीत की तरफ बढ़ रहा है।
इन सभी राज्यों में मतगणना जारी है और जो रूझान सामने आ रहे हैं उस आधार पर विवरण राज्यवार नीचे दिया जा रहा है।
1. पश्चिमी बंगाल (कुल सीट-292)
जीते
टीएमसी- 213
माकपा- 0
एनडीए- 77
अन्य- 2
2. असम (कुल सीट-126)
जीते
एनडीए- 75
यूपीए- 50
अन्य- 1
3. केरल (कुल सीट-140)
जीते
एलडीएफ- 95
यूडीएफ- 43
एनडीए-0
अन्य- 2
4. तमिलनाडु (कुल सीट-234)
जीते
एआईडीएमके- 75
डीएमके- 159
अन्य- 0
5. पुडुचेरी (कुल सीट-30)
जीते
यूपीए- 8
एनडीए- 16
अन्य- 6