उत्तराखंड में आगामी एक मई से 18 वर्ष से 45 आयु वर्ग के सभी लोगों को कोविड के खिलाफ टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा। प्रदेश में सरकारी और निजी दोनों चिकित्सालयों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।
यह जानकारी शुक्रवार को आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी है। इससे प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे, जिसमें 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने आज शुक्रवार को बताया कि इस आयु वर्ग के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इसके लिए निजी अस्पतालों से भी बात की जाएगी। सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कोरोना वायरस से सभी को मुक्त कराना है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह भी बताया कि जिन जगहों पर डॉक्टरों की कमी थी, वहां 345 नए डॉक्टरों को नियुक्ति प्रदान कर दी गई है, जो चिकित्सक कोविड ड्यूटी भी करेंगे। कहा कि दवाइयों की कालाबाजारी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार द्वारा इस पर भी नजर रखी जा रही है।