पिछले करीब दो सप्ताह से उत्तराखण्ड में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, वहीं संपर्क में आने वाले संक्रमित कोरोना रोगियों की संख्या में भी दिनों दिन लगातार इजाफा हो रहा है, जो कि राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही संपर्क में आने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में बीते 10 दिनों में कुल संक्रमित मामलों में 50 प्रतिशत मामले संपर्क में आने से कोरोना पाॅजिटिव सामने आए हैं। प्रदेश में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक 2365 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, इनमें 50 प्रतिशत मामले ऐसे हैं, जो कोरोना मरीज के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं।
Uttarakhand Update: प्रदेश में कोरोना के आज फिर 369 मामले, अब तक 8623
देहरादून जिले में बीते 10 दिनों में कुल 491 कोरोना के नये मामले मिले हैं, इनमें 270 मामले (55 प्रतिशत) संपर्क में आने के हैं। इसी तरह हरिद्वार जिले में भी पिछले 10 दिनों में कोरोना के 593 संक्रमित मामलों में 281 (47 प्रतिशत) मामले संपर्क में आने के शामिल हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में 393 मामलों में 231 (59 प्रतिशत) मामले संपर्क में आने के शामिल हैं। इसी प्रकार नैनीताल जिले में भी कोरोना के 415 मामलों में 193 (47 प्रतिशत) मामले संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के शामिल हैं।
Death corona Uttarakhand: उत्तराखण्ड में आज आठ कोरोना रोगियों की मौत
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर कोविड-19 के आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने के साथ ही कांटेक्ट केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। संपर्क में आने से कोरोना संक्रमितों का बढ़ना एक चुनौती है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उत्तराखण्ड में पिछले 10 दिनों में संपर्क में आए संक्रमित मामले
तारीख संक्रमित संपर्क में आए
28 जुलाई 259 96
29 जुलाई 279 162
30 जुलाई 199 96
31 जुलाई 188 38
01 अगस्त 264 178
02 अगस्त 146 86
03 अगस्त 207 112
04 अगस्त 208 123
05 अगस्त 246 96
06 अगस्त 369 179
कुल- 2365 1166