उत्तराखंड मूल के पहले खगोलविद आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ. अनिल पांडे का हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
अन्य बीमारियों के साथ-साथ वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। डा0 पांडे वर्ष 2013 में एरीज के कार्यकारी निदेशक और मार्च 2017 से नवंबर 2018 तक पूर्ण निदेशक पद पर कार्यरत रहे।
नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना संक्रमित
बताया जा रहा है कि डॉ. अनिल पांडे सेवानिवृत्ति के बाद से हल्द्वानी की अमलतास कॉलोनी कमलुवागांजा में रहते थे। बीते कुछ दिनों से वह बीमार थे। चार दिन पहले ही उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अपने पीछे पत्नी, माता और पुत्र को छोड़ गए हैं।
Uttarakhand COVID Update: उत्तराखंड में कोरोना के आज 4339 मामले, संख्या पहुंची 142349
राष्ट्रीय विज्ञान एकादमी के फैलो रहे डॉ. पांडे तरुण वैज्ञानिक पुरस्कार व विक्रम साराभाई अवार्ड से भी सम्मान प्राप्त थे। इसके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कार प्राप्त हुए। उनके 150 से अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।