देहरादून। सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और ओएसडी ऊर्बा दत्त भट्ट भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि उनकी पत्नी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिनका गुरूवार को आज निधन हो गया है। श्री भट्ट की पत्नी शिक्षिका थी।
सीएम कार्यालय ने निधन की पुष्टि की है। इधर, ऊर्बा दत्त भट्ट इलाज के लिए श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती हैं। ऊर्बा दत्त ने उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें मंगलवार को कोरोना की शिकायत हुई। उनकी पत्नी के कार्यालय में किसी कर्मचारी में कोरोना लक्षण थे।
उसके बाद उनकी पत्नी और उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे। जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई। उनकी पत्नी आईसीयू में भर्ती थीं। वह भी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री के दो अन्य ओएसडी और आर्थिक एवं आईटी सलाहकार कोरोना संक्रमित पाए गए थे।