नई टिहरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शनिवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 सितम्बर को पूर्वाह्न 10:30 बजे जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर 11 बजे कोटी कॉलोनी पहुँचकर झील का भ्रमण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री 12:10 बजे कोटी कॉलोनी से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12:15 बजे राजकीय प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी पहुंचेंगे यहां से मुख्यमंत्री कर द्वारा प्रस्थान कर सरस्वती विद्या मंदिर खेल मैदान पहुंचकर विभीन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण व जन-मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री 3:30 बजे जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। सायें 05 बजे मुख्यमंत्री देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के जनपद आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।