24.3 C
Dehradun
Tuesday, May 30, 2023
Homeहमारा उत्तराखण्डसीएम धामी ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात, विभिन्न रेल परियोजनाओं...

सीएम धामी ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात, विभिन्न रेल परियोजनाओं पर की चर्चा

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं, जहां वह विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा कर धनराशि उपलब्ध कराने एवं नई योजनाओं को स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे।

गुरुवार को आज नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Ashwini Vaishnaw से शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

अब यह बने सीएम के ओएसडी एवं पीआरओ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रूड़की देवबंद परियोजना में उत्तराखंड द्वारा वर्तमान तक दिये गये ₹296.67 करोड़ की धनराशि के अंशदान को पर्याप्त मानते हुए परियोजना के अवशेष कार्यों का वित्त पोषण रेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा किये जाने, सामरिक उद्देश्य और सीमांत जनपदों के विकास की आवश्यकता को देखते हुए टनकपुर, बागेश्वर रेलवे लाइन का नैरो गेज की बजाय ब्रॉड गेज लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति के साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया।

इसके साथ ही सीएम ने हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के दोहरीकरण हेतु ₹1024 करोड़ की डीपीआर, डोईवाला से ऋषिकेश हेतु सीधी रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर डायवर्जन लाइन के निर्माण को जल्द स्वीकृति देने का भी आग्रह किया।

धामपुर, काशीपुर (वाया जसपुर) रेल लाइन के निर्माण और दिल्ली से रामनगर के लिये कॉर्बेट इको-एक्सप्रेस की जल्द स्वीकृति के साथ ही प्रदेश में “स्टेट लेड” मॉडल के अंतर्गत, भारत नेट फेज-2 परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र जारी करवाने का भी आग्रह किया। विभिन्न रेल परियोजनाओं पर हर संभव सहयोग का आश्वासन देने के लिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!