• प्रथम चरण में 1 से 10 जुलाई तक केवल स्थानीय जिलों के लोगों को दर्शन की अनुमति, कोविड जांच की नैगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
• द्वितीय चरण में प्रदेश के लोगों को यात्रा की अनुमति, कोरोना नैगेटिव रिपोर्ट जरूरी
• तीसरे चरण में राज्यों के तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा की अनुमति, कोरोना जांच की नैगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
देहरादून। प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया तथा Chardham Yatra चारधाम यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो जायेगी।
1 जुलाई से रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी जनपद के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति दी गयी है। 11 जुलाई से प्रदेश भर में सभी लोगों के लिए चारधाम यात्रा खुल जायेगी।
Chardham Yatra चार धाम यात्रा के लिए देवस्थानम बोर्ड द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन सहित आरटी पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट और रैपिट होगा अनिवार्य रहेगा तथा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है।
मैदान से पहाड़ के जिलों में प्रवेश हेतु आईटीपीसीआर रिपोर्ट/ एंटीजन टेस्ट / रैपिड टेस्ट अनिवार्य है।