मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में साइबर अपराधियो द्वारा जनता को ठगने वालो पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेश के क्रम में एसटीएफ के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा दिनांक 01/02/2023 को माता मन्दिर रोड देहरादून से संचालित हो रहे एक अन्तराष्ट्रीय कॉल सेन्टर पर छापा मारा गया , जहां से कॉल सेंटर के संचालक एवं संचालिका को पकड़ा गया जिनके द्वारा विदेशी नागरिकों से पुलिस एवं फायर सर्विस के ले डोनेशन के नाम पर ठगी की जारी थी। मौके से 01 लेपटाँप मय चार्जर, 03 सीपीयू व 03 माँनीटर मय सहवर्ती उपकरण,03मोबाइल फोन बरामद किये गये थे। प्रकरण के सम्बन्ध में साइबर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में मामले में अभी गहनता से साबिर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा विवेचना की जाएगी।
।
कॉल सेंटर के संचालक एवं संचालिका का नाम-
(1) पूजा यादव पुत्री सुरेश यादव नि0 61 अग्रवाल के बैकर्स के पास थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून (2) बंजरग प्रसाद सिह पुत्र श्री शिवप्रकाश सिह नि0 म0न0 12 आदर्श विहार रायपुर रोड अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून
पुलिस टीम-
पुलिस उपाधीक्षक श्री अँकुश मिश्रा
पुलिस उपाधीक्षक श्री नरेन्द्र पंत
प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिभुवन सिह रौतेला
निरीक्षक श्री प्रदीप राणा
निरीक्षक श्री यशपाल सिह
आदि