केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज मंगलवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। देहरादून रीजन का रिजल्ट 99.23 फीसदी रहा। आंतरिक मूल्यांकन और सीबीएसई द्वारा तैयार रिजल्ट फॉर्मूले के आधार पर मार्किंग की गई।
ऐसे में बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की और न ही टाॅपर की घोषणा की। विदित हो कि कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया था।
परीक्षा परिणाम व्यक्तिगत और स्कूल-वार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध कराया गया है। छात्र रोल नंबर और अन्य विवरण का उपयोग करके अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।