घनसाली (टिहरी)। सामान की खरीददारी करने चमियाला बाजार जा रहे भिलंगना ब्लॉक के सौंप-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। रविवार को सरकंडा और सौंप के दो युवक चमियाला बाजार खरीददारी करने जा रहे थे कि अपरान्ह पौने चार बजे के करीब उनकी कार संख्या PB-07-BQ-5705 सौंप गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे सरकंडा गांव निवासी वाहन चालक अरविंद रावत (35) पुत्र भगवान सिंह और सौंप गांव निवासी धनपाल उर्फ डब्बू (26) पुत्र प्रकाश लाल की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सौंप गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। किसी तरह शवों को खाई से सड़क तक पहुंचाया। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजे जा रहे हैं।