आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने कमर कस ली है। मंगलवार को आज भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य चुनाव प्रबन्धन समिति के 33 विभागों के प्रमुख एवं सह प्रमुख की घोषणा कर दी।भाजपा द्वारा जारी इस सूचि में जहां पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों एवं पार्टी सांसदों को जगह दी गई है, वहीं संगठन के तमाम नेताओं को भी शामिल किया गया है।