बीसीसीआई सचिव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह गुरूवार को आज देहरादून पहुंचे। इसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा के साथ जय शाह ने रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान बीसीसीआई सचिव ने रायपुर स्टेडियम की व्यवस्था भी देखी। भ्रमण के दौरान जय शाह ने प्रदेश की खेल व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने वसीम जाफर को मुख्य कोच बनाए जाने के निर्णय का भी स्वागत किया।
श्री शाह ने कहा कि जाफर के अनुभव से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। उत्तराखंड हमारी टॉप प्राथमिकता में शामिल है। यहां अच्छा टैलेंट है, जिसे बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास हो रहा है।
जय शाह ने कहा कि राज्य में क्रिकेट डेवलपमेंट के लिए महिम की सोच बहुत अच्छी है। जिस तरीके से वो एक नए राज्य में क्रिकेट की सुविधाएं विकसित कर रहे हैं, उससे आने वाले समय में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। जूनियर खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना की भी उन्होंने प्रशंसा की।