देहरादून। प्रदेश में राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक निगमों के कर्मचारियों को अटल आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड आगामी माह दिसंबर तक उपलब्ध कराए जाएंगे। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने यह जानकारी दी।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक में सहमति बनी कि शासन परिवहन निगम के राजकीयकरण की मांग पर विचार करेगा और लांबा समिति की सिफारिशों का अध्ययन कर इस प्रस्ताव का परीक्षण करेगा। इस बैठक में आईएसबीटी का स्वामित्व रोडवेज को जल्द दिए जाने पर भी सहमति बनीं।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गोसाईं और महासचिव वीएस रावत की मध्यस्थता में रोडवेज कर्मचारी नेताओं के साथ हुई बैठक में कई अन्य मुद्दों पर अपर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।