यदि सब कुछ ठीक रहा तो उत्तराखंड में सहायक अध्यापक (LT) भर्ती की परीक्षा आठ अगस्त को आयोजित की जा सकती है। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने संबंधित विभागों को इस परीक्षा तैयारियों के लिए पत्र भेज दिया है। आयोग द्वारा इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा अभी नहीं की गई है।
विदित हो कि एलटी भर्ती परीक्षा के लिए राज्य से 50 हजार से अधिक युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप के चलते इसे स्थगित किया गया था। इस परीक्षा आयोजन को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार लगता है अब खत्म होने को है। आयोग ने इसके लिए 8 अगस्त की तिथि तय कर दी है, जिसके मुताबिक परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग ने संबंधित विभागों को इस संबंध में पत्र भेज दिया है। अभी तक तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया कि प्रस्तावित 8 अगस्त के तौर पर तैयारी की जा रही है। बाद में आधिकारिक तौर पर आयोग द्वारा तिथि की घोषणा की जाएगी।