24.3 C
Dehradun
Tuesday, May 30, 2023
Homeहमारा उत्तराखण्डकोटद्वार में आज से सेना भर्ती शुरू, अपने जिले तहसील की भर्ती...

कोटद्वार में आज से सेना भर्ती शुरू, अपने जिले तहसील की भर्ती का यहां देखें शैड्यूल

उत्तराखंड के कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में आज रविवार सुबह पांच बजे से सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती में पारदर्शिता अपनाने के लिए सभी भर्ती प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इस बार भर्ती के लिए प्रदेशभर से 46000 युवाओं ने आवेदन किया है। आज उत्तरकाशी जिले की पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डूंडा, चिन्याली सौड़, भटवाड़ी और बड़कोट तहसील क्षेत्र के युवाओं की भर्ती हुई।

सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत वाजपेयी ने बताया कि गबर सिंह कैंप में दौड़ का ट्रैक बनाने, कैंप के बाहर इंट्री प्वांट पर बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, शौचालय आदि की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा सर्दी को देखते हुए भर्ती के लिए इंट्री का समय रात एक बजे के स्थान पर सुबह पांच बजे किया गया। भर्ती में कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरती जाएगी।

बिना कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के किसी भी युवा को भर्ती मैदान में प्रवेश नहीं दिया गया। उन्होंने युवाओं से भर्ती कराने का दावा करने और एवज में पैसा मांगने वाले दलालों से सावधान रहने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।

अपने जिले और तहसील की भर्ती का यहां देखें शैड्यूल

20 दिसंबर- उत्तरकाशी जिले की तहसील पुरोला, मोरी, राजगड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, बड़कोट।
21 दिसंबर- उत्तरकाशी में तहसील बड़कोट और रुद्रप्रयाग जिले की उखीमठ, जखोली, बसुकेदार तहसील।
22 दिसंबर- रुद्रप्रयाग जिले की रुद्रप्रयाग और टिहरी के घनसाली, देवप्रयाग तहसील।
23 दिसंबर- टिहरी जिले की प्रतापनगर, टिहरी, धनौल्टी, जाखणीधार, नरेंद्रनगर तहसील।
24 दिसंबर- टिहरी की कंडीसौड़ गजा, गजा, कंडीसौड़, कीर्तिनगर, और चमोली जनपद के थराली, गैरसैंण, आदिबद्री तहसील।
25 दिसंबर- चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायड़बगड़, जिलासू, नंदप्रयाग, घाट तहसील।
26 दिसंबर- चमोली की पोखरी और पौड़ी जनपद के पौड़ी, जामणीखाल, बीरोंखाल तहसील।
27 दिसंबर- लैंसडौन, सतपुली, श्रीनगर तहसील।
28 दिसंबर- थलीसैंण, धुमाकोट, चैबटाखाल तहसील।
29 दिसंबर- कोटद्वार, यमकेश्वर, चाकीसैंण तहसील।
30 दिसंबर- हरिद्वार जिले के रुड़की, हरिद्वार, भगवानपुर तहसील।
31 दिसंबर- हरिद्वार जिले की लक्सर और देहरादून जिले की देहरादून तहसील।
01 जनवरी 2021- देहरादून जिले की चकराता, विकासनगर, त्यूूणी तहसील।
02 जनवरी 2021- देहरादून जिले की ऋषिकेश, डोईवाला, कालसी तहसील।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!