देहरादून। बीते सात माह से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते चारधाम यात्रा जहां पूरी तरह से प्रभावित रही, वहीं तीर्थ यात्रियों के बगैर उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड वर्तमान में गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बोर्ड को इस संकट से निजात दिलाने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र आगे आए हैं।
उल्लेखनीय है कि देश-विदेश के साथ-साथ उत्तराखण्ड में कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इस साल चारधाम यात्रा शुरूआत से लेकर जून तक जहां पूरी तरह से ठप रही वहीं इसके बाद जुलाई माह से बहुत कम संख्या में तीर्थ यात्रियों का आवागमन शुरू हुआ। इसका नतीजा यह रहा है कि उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वेतन भुगतान तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बोर्ड के आर्थिक संकट के बीच देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र व गत वर्षों तक अस्तित्व में रही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य अनंत अंबानी व आकाश अंबानी ने बोर्ड को पांच करोड़ ग्यारह लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। बोर्ड को यह सहायता मिलने पर अब वह अपने कार्मिकों को वेतन आदि का भुगतान करने में सहायता मिलेगी।
उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने मुकेश अंबानी व अनंत अंबानी को बदरीनाथ धाम आने का निमंत्रण दिया है जिसे अंबानी परिवार ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अगले माह नवंबर में भू-बैकुंठ धाम बदरीनाथ में पूजा अर्चना का कार्यक्रम बनाया है।