उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में आज सुबह एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि कार में सिर्फ चालक ही मौजूद था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त्यमुनि के गंगानगर में आज गुरुवार की सुबह 8 बजे एक कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि चालक किशोरी लाल कार बैक कर रहा था और तभी कार नदी में गिर गई।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बरामद किया। पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के जिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है। मृतक किशोरी लाल मैखण्डा, फाटा, रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे।