नरेन्द्रनगर। एनएच 94 ऋषिकेश चम्बा मोटर मार्ग पर तहसील नरेंद्रनगर के पास उपली खाड़ी के समीप आल्टो कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को यहां से जिला अस्पताल टिहरी ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुदार गुरूवार को आल्टो कार संख्या यूके 07 जेड-1792 खाड़ी से थान जाते समय लगभग 02.35 बजे अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 05 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में पूरण सिंह पुत्र रणजीत सिंह, उम्र-52 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाड़ी ले जाया गया।
जहां से दो गम्भीर घायलों प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, उम्र 42 वर्ष, विजेंद्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र 37 वर्ष को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल टिहरी लाया गया। दो घायलों परवीन सिंह पुत्र प्रताप सिंह, उम्र 18 वर्ष सर पर हल्की चोट, चैत सिंह पुत्र नारायण सिंह सामान्य घायल हुए जिनका सीएचसी खाड़ी में इलाज चल रहा है। उपरोक्त सभी व्यक्ति ग्राम थान तहसील टिहरी के हैं।