श्रीराजराजेश्वरी सिद्धपीठ देवलगढ़ में आगामी 11 जून से 20 जून तक होने वाला श्री शतचण्डी अखण्ड महायज्ञ कोराना संक्रमण की सम्भावना के मध्यनजर रखते हुए स्थगित कर दिया गया है। निकट भविष्य में स्थिति सामान्य होने पर पुनः आयोजन की नवीन तिथि घोषित की जायेगी।
श्रीराजराजेश्वरी जी सिद्घपीठ देवलगढ़ के मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने यह जानकारी दी है। बताया कि उक्त सन्दर्भित अखण्ड महायज्ञ के आयोजन हेतु देहरादून व दिल्ली में बैठकें भी आयोजित की जा चुकी थी। साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ साथ सिद्घपीठ देवलगढ़ में भी स्थानीय स्तर पर तैयारी की जा रही थी, किन्तु कोराना महामारी को देखते हुए उक्त कार्यक्रम स्थग़ित कर दिया गया है। निकट भविष्य में स्थिति सामान्य होने पर पुनः आयोजन की नवीन तिथि घोषित की जायेगी।
हमारा निवेदन है कि कोराना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा कोविड 19 से सम्बन्धित घोषित दिशा निर्देशों/आदेशों का पालन कर कोराना महामारी रोकने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। यह बहुत आवश्यक है।