हरिद्वार। यहां कुंभ मेला क्षेत्र में बीती सोमवार देर रात्रि लगभग डेढ़ बजे कुंभ मेले के लिए लगाए गया एक एयर बैलून ब्लास्ट हो गया, जिससे ऋषिकुल विद्यापीठ संस्कृत महाविद्यालय के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों घायल छात्रों विनय जोशी, दीपक बहुगुणा और ललित भट्ट को रात्रि में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। इसके बाद दो छात्रों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है, जबकि एक छात्र को कैलाश अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इस बैलून में इतना भयंकर ब्लास्ट हुआ कि तीनों के हाथों व पैरों की खाल तक बुरी तरह से झुलस गई। महाविद्यालय प्रबंधन ने बैलून लगाने वाली दीपाली डिजाइनिंग कंपनी पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अभी 15 दिन पहले भी बस स्टैंड में लगा बैलून महाविद्यालय परिसर में गिर गया था। वहीं, अब सोमवार रात को भी बैलून फटने से तीन छात्र गंभीर रूप से झुलस गए है।
बताया जा रहा है कि बीती रात्रि करीब डेढ़ बजे ऋषिकुल महाविद्यालय परिसर के समीप कुंभ मेले के लिए बनाये गए अस्थायी बस स्टैंड में लगा एयर बैलून महाविद्यालय के परिसर में आ गिरा। बैलून वहां गिरते ही ब्लास्ट हो गया। बैलून के फटते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद तुरंत ही इसकी जानकारी कुंभ मेला पुलिस को दी गई।
पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है और यदि मामले में संबंधित कंपनी दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।