उत्तराखण्ड में स्थित केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश की पहली सूची मंगलवार को आज जारी होगी, जिसमें चयनित छात्रों की सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन देहरादून के उपायुक्त विनोद कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में कक्षा एक की 3200 सीटों के लिए 11 हजार से अधिक बच्चों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। इसके तहत एक सीट पर लगभग तीन-तीन दावेदार हैं। आज मंगलवार को ऑनलाइन लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
श्री कुमार ने बताया कि प्रवेश सूचि की जानकारी संबंधित अभिभावकों को उनके ई-मेल पते पर भेजी जाएगी। इसके अलावा अभिभावक अगर चाहेंगे तो वह संबंधित स्कूल में भी नोटिस बोर्ड पर अपने बच्चे का नाम देख सकते हैं।
यह सूची जारी होने के बाद चयनित छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए छात्रों व अभिभावकों को जरूरत पड़ने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संबंधित केन्द्रीय विद्यालय में बुलाया जाएगा। बताया कि बची हुई सीटों के लिए दूसरी सूची 24 अगस्त और तीसरी सूची 26 अगस्त को जारी की जाएगी।